भारतीय लोकतंत्र में किसी भी पार्टी के लिए संस्थागत आधार ही उसकी संजीवनी : अजय सिंह
वाराणसी,10 दिसम्बर(हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रेस सचिव अजय सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र में किसी भी पार्टी के लिए संस्थागत आधार ही उसकी संजीवनी है, जो पार्टियों की स्थायी राजनैतिक आधारशिला तैयार करती है। लोकतंत्र में जनाकांक्षाओं की प्रबल पक्षधरता होती है। और यही मूलाधार किसी भी राजनैतिक पार्टी का जमीनी जनाधार पैदा करता है।
श्री सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सरदार बल्लभ भाई पटेल छात्रावास के वाग्देवी सभागार में आयोजित विद्वत विमर्श श्रृंखला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपनी पुस्तक द आर्किटेक ऑफ द न्यू बीजेपी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति कौशल और भारतीय जनता पार्टी के साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की संस्थानिक कार्यप्रणाली और उसकी संस्थागत दृष्टि को रेखांकित किया। इस दौरान उन्होंने आजादी से आज तक की विभिन्न पार्टियों की कार्यप्रणाली और वैचारिकी का भी उल्लेख किया।
छात्रावास में विद्वत विमर्श (लेखकों के साथ संवाद) नाम की एक महत्त्वपूर्ण श्रृंखला की शुरुआत भी हुई। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि कोई भी पार्टी बिना संस्था को खाद पानी दिए लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकती। धरातल पर उसे मजबूत बनाने के लिए संस्थाए ही धुरी का कार्य करती है।
कार्यक्रम का संचालन छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र राय ने किया। कार्यक्रम की रूप रेखा विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव व काशी मंथन के संयोजक डॉ. मयंक नारायण सिंह ने बताया। धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास के संरक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।