पत्थर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी : अखिलेश यादव

पत्थर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी : अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
पत्थर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी : अखिलेश यादव


- रामराज्य में गरीब दु:खी न रहे, नौजवान खुशहाल और आगे बढ़े : अखिलेश

लखनऊ, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्थर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम है, जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले ली। भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कह गए।

उन्होंने कहा कि जो मर्यादा पुरुषोत्तम जी ने रामराज्य की कल्पना की थी, जहां गरीब दु:खी न रहें, नौजवान खुशहाल हों और आगे बढ़ें तथा सब प्रसन्न हों, उस रास्ते पर हम-सब चलेंगे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सब समाजवादी लोग जनेश्वर मिश्र को याद करते हैं। पूरे जीवन भर जनेश्वर जी गरीब, पिछड़े, दलित, जिनका जीवन अभाव में रहा उनके लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने हमेशा समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story