पत्नी निकली काम पर, पति ने लगा ली फांसी

पत्नी निकली काम पर, पति ने लगा ली फांसी
WhatsApp Channel Join Now
पत्नी निकली काम पर, पति ने लगा ली फांसी


जालौन, 24 अप्रैल (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते आ रहे एक मजदूर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किन कारणों से मजदूर ने आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया मामले को घरेलू कलह से जोड़कर देखा जा रहा है।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू 42 वर्ष अपनी पत्नी राजकुमारी और बच्चों के साथ उरई के मोहल्ला शांति नगर में रेलवे लाइन के पास रह रहा था। खेती किसानी के साथ-साथ राजकुमार मजदूरी करता था जबकि उसकी पत्नी राजकुमारी भी काम पर जाती थी और बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे थे। मंगलवार को राजकुमार मजदूरी पर नहीं गया था जबकि उसकी पत्नी काम पर गई हुई थी। शाम को जब बच्चे कोचिंग चले गए तभी राजकुमार ने घर पर ही पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर बाद जब पत्नी और बच्चे घर वापस लौटे तब साड़ी से लटके राजकुमार के शव को देखकर सभी के होश उड़ गए। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामाधार ने बताया कि राजकुमार का घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story