बोल बम की गूंज से हाईवे हुआ गुलजार, आकर्षक झांकियों के साथ कांवड़ियों की भीड़

WhatsApp Channel Join Now
बोल बम की गूंज से हाईवे हुआ गुलजार, आकर्षक झांकियों के साथ कांवड़ियों की भीड़


- मोहनसराय में भंडारा, देर शाम तक कांवड़ियों की सेवा

वाराणसी, 02 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के तेरस पर शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। भोर से लेकर देर शाम तक कांवर लेकर कावड़ियों का समूह बोल बम का नारा लगाते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते रहे। कांवड़ियों का समूह आकर्षक झांकियों के साथ डीजे पर भक्ति गीतों को बजाते नाचते गाते प्रयागराज से काशी लगभग 100 किमी से अधिक की दूरी तय कर आ रहा है। कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवरिया लेन किनारे विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं। इसमें मोहन सराय गांव के सामने विजय यादव ने कांवरियों के लिए विशाल भंडारा लाया। इसमें सुबह से लेकर शाम तक हजारों कांवड़ियों की सेवा कर उनकों भोजन कराया गया। और उनके पैरों में पड़े छाले पर मरहम पट्टी भी किया गया। इसी तरह मोहनसराय चौराहे पर कांवड़ियों की सेवा किया गया। यहां भंडारा में ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा, विजय यादव, दारा यादव, मुन्ना लाल यादव, रामधनी यादव आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story