रामलला मंदिर के दर्शन के लिए जत्था रवाना

रामलला मंदिर के दर्शन के लिए जत्था रवाना
WhatsApp Channel Join Now
रामलला मंदिर के दर्शन के लिए जत्था रवाना


जालौन, 1 फ़रवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य तरीके से भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात अब सभी भक्तों के दर्शन के लिए प्रभु के द्वार खोल दिये गये हैं। बुधवार को जिले से 80 लोगों का जत्था अयोध्या दर्शन के लिए रवाना किया गया।

बता दें कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के तत्वावधान मे समिति के कार्यकर्ताओं की टोली ने अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत को सभी नगरों की बस्तियों एवं खंडों में घर-घर पहुंचाकर प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात अयोध्या धाम मे दर्शन का आमंत्रण दिया था। उसी क्रम में आज जालौन जिले से कारसेवकों के परिजनों सहित जिला नगर एवं खंडों से सामूहिक रूप से दर्शन के लिए 80 लोगों को रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story