गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग से बदलेगा पूर्वांचल का खेल परिदृश्य
पांच दिनों तक उत्साह, अनुशासन और सौहार्द का उत्सव
सिंधी समाज की संगठित शक्ति ने रचा ऐतिहासिक अध्याय
गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वांचल की खेल संस्कृति को नई दिशा देने और युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित “गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग” का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को जुबिली इंटर कॉलेज, बक्शीपुर के खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं।
गोरखपुर सिंधी यूथ फाउंडेशन (पंजीकृत) के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित लीग आगामी 30 दिसंबर तक चलेगी। उद्घाटन समारोह के उपरांत प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें चयनित टीमें कौशल, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगी। आयोजकों के अनुसार दर्शकों को उच्चस्तरीय खेल का रोमांचक अनुभव प्राप्त होगा।
इस आयोजन की सफलता के मूल में सिंधी समाज की संगठित भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। समाज के महामंत्री देवा केसवानी की सक्रिय सहभागिता, सतत मार्गदर्शन और प्रभावी समन्वय ने लीग को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। उन्होंने समाज और युवाओं के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए इस आयोजन को केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित न रहने देकर सामाजिक सौहार्द और सामूहिक चेतना का प्रतीक बनाया।
विधायक विपिन सिंह ने कहा कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग समाज की एकजुटता और युवाशक्ति की सकारात्मक दिशा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि जब समाज स्वयं आगे बढ़कर खेलों को प्रोत्साहन देता है, तो उससे स्वस्थ, सशक्त और संस्कारित पीढ़ी का निर्माण होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह लीग भविष्य में और व्यापक स्वरूप ग्रहण करेगी।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मसंयम और चरित्र निर्माण का विद्यालय है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने, नियमों का पालन करने और प्रतिस्पर्धा में भी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस लीग के माध्यम से सिंधी समाज ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जब समाज संगठित होकर युवाओं के साथ खड़ा होता है, तो खेल मैदान से आगे बढ़कर नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रभावना के निर्माण का माध्यम बनते हैं।
गोरखपुर सिंधी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सागर लखमानी, अध्यक्ष जतिन भुगवानी, उपाध्यक्ष पीयूष करमचंदानी एवं सचिव नवीन बजाज ने संयुक्त रूप से नगरवासियों और खेल प्रेमियों से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाएं। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि लीग का उद्देश्य केवल विजेता टीम का चयन नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामूहिकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करना है।
आयोजकों का विश्वास है कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग आने वाले वर्षों में न केवल पूर्वांचल, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगी और गोरखपुर को खेल आयोजनों के सशक्त केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

