समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे श्रमिक भाई-बहन : राज्यपाल
लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को श्रम दिवस के अवसर पर, अथक परिश्रम करने वाले सभी श्रमिक भाई-बहनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह दिवस हमारे करोड़ों मजदूर भाई-बहनों की मेहनत और लगन के सम्मान के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक भाई-बहन एक बेहतर और समृद्ध भारत की नींव तैयार कर रहे हैं, सही अर्थों में वे हमारे राष्ट्र-निर्माता हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।