तिलहन फसल को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है सरकार :डॉ. महक सिंह

WhatsApp Channel Join Now
तिलहन फसल को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है सरकार :डॉ. महक सिंह


कानपुर, 06 जुलाई (हि. स.)। चंद्रशेखर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर सभागार कक्ष में कृषकों की मासिक बैठक हुई। जिसमें खरीफ तिलहन के अंतर्गत तिल की नवविकसित प्रजाति आर टी 372 का किसानों को प्रदर्शन के लिए वितरण किया गया। यह जानकारी रविवार को विश्वविद्यालय के तिलहन विभाग के प्रभारी डॉक्टर महक सिंह ने दीं।

विश्वविद्यालय के तिलहन विभाग के प्रभारी डॉक्टर महक सिंह ने किसानों को उन्नत कृषि की तकनीकी बताई। साथ ही किसानों को तिलहन की खेती के फायदे भी बताए। उन्नत कृषि की तकनीकी की जानकारी देते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि सरकार तिलहन फसल को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है।

निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि कृषक तिल की फसल में नवीन कृषि पद्धतियों को का समावेश करें तो यह और अधिक लाभकारी फसल है।

इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉ विनोद कुमार, कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह, प्रगति शील कृषक जगदीश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story