मंजिल है चैंपियन बनने की! बैडमिंटन और बॉक्सिंग के धुरंधर दिखाएंगे दम


प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल्स 17 मार्च को
मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एवं बॉक्सिंग संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन एवं जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जनपद में जिला एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 17 मार्च को सुबह 11:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिस्खुरी पहाड़ी में होगा। ट्रायल्स में जूनियर बालक/बालिका बैडमिंटन और जूनियर बालक बॉक्सिंग के खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन भी 17 मार्च को ही होगा। दोपहर 1:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिस्खुरी पहाड़ी में तथा दोपहर 3:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिला खेल कार्यालय, मुशीलाटपुर, भदोही में मण्डल स्तरीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगा।
इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, विन्ध्याचल मण्डल के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 से 24 मार्च तक आगरा में आयोजित की जाएगी, जबकि प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 19 से 22 मार्च तक बहराइच में आयोजित होगी।
प्रतिभाग के लिए शर्तें
बैडमिंटन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म 1 मार्च, 2007 या उसके बाद का होना चाहिए। वहीं, बॉक्सिंग में 44 से 80 किग्रा एवं 80 किग्रा से अधिक भारवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। बॉक्सिंग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 2009 से 2010 के बीच होना अनिवार्य है। साथ ही, खिलाड़ियों को चिकित्सीय प्रमाण पत्र एवं माता-पिता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा