मतदाताओं के वोट से ही देश का भविष्य का होता है प्रशस्त: अनुप्रिया
- लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने में केंद्रीय निर्वाचन आयोग पूरे विश्व में अद्वितीय: जिलानिर्वाचन अधिकारी
- प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिये महत्वपूर्ण
- जीआईसी प्रांगण में मतदाता दिवस का आयोजन, रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
मीरजापुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुरूवार को महुवरिया स्थित जीआईसी प्रांगण में भव्य मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवा मतदाताओं के लिए संदेश भाषण का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई, तभी से हम सभी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हमारे देश के मतदाताओं को समर्पित है। देश की नीति को आकार देने में हमारे मतदाताओं के पास वोट की शक्ति है। यह दिन हमारे नए युवा मतदाताओं के लिए है जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर पहली बार मतदाता बने हैं। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत प्रत्येक मतदाता का एक-एक कीमती वोट होता है। भविष्य में देश किस गति से कार्य करेगा, यह तय करने की ताकत आप लोगों के वोट में है और इसीलिए आपका वोट कीमती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रतिवर्ष हम 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने हैं। यह इस बात के महत्व को दर्शाता है कि एक-एक मत कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि न केवल हम खुद वोट डालने जायें बल्कि हमारे आस पास भी कोई है तो उसे भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इसके पूर्व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों ने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर पोस्टर के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं ने वृहद मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारियों व लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ
केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं मर्यादाओं को स्वतंत्र बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचनों में अपने शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिये शपथ दिलाई।
युवा मतदाताओं को दिया उपहार, बुजुर्गाें का सम्मान
पहली बार मतदाता सूची में अपना शामिल कराने वाले युवा मतदाताओं को केंद्रीय राज्यमंत्री ने बधाई देते हुए मतदाता पहचान पत्र, डायरी व पेन प्रदान किया। इसी के साथ ट्रांसजेण्डर (किन्नर) मतदाताओं तथा नगर विधानसभा अंतर्गत सबसे वयोवृद्ध 113 वर्ष के मतदाता माता गुलाम उपाध्याय व अन्य 80 वर्ष आयु के ऊपर मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
मड़िहान तहसील परिसर से उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए रैली में प्रतिभाग किया। इसके पूर्व रंगोली कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली समापन के बाद उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी व तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने मतदान के अधिकार बताये और वोट देने व दिलाने के लिए प्रेरित करते हुए लोगों को शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।