तापमान गिरने और घना कोहरा होने से लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा
लखनऊ, 30 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ में शनिवार को सुबह के वक्त तापमान 16 डिग्री पाया गया। सुबह के वक्त पछुआ हवाओं ने सड़कों पर निकले लोगों को कंपकपाती हुई ठंड से सामना हुआ। शुक्रवार की रात्रि से आज सुबह तक तापमान 16 से 10 डिग्री तक गिरने से सड़कों पर घना कोहरा और सन्नाटा फैला हुआ देखा गया।
पछुआ हवाओं के प्रभाव में लखनऊ शहर पूरी तरह से आ गया है। घना कोहरे ने कंपकपाने वाली ठंड की शुरुआत कर दी है। सुबह के वक्त शहर के बीचो बीच हनुमान सेतु मंदिर में सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ में भी कमी देखी गयी। इसी तरह हनुमान मंदिर हजरतगंज और मनोकामना हनुमान मंदिर में भी 11 बजे तक श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। स्कूलों के लिए सुबह सवेरे निकली बसों में स्कूली छात्रों को ऊलन कपड़ों से लिपटा हुआ देखा गया। भीड़ वाले चौराहों पर भी ठंड के कारण ठेले-खुमचे वाले पास में कोयले की आग सेकते हुए मिले।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले जनवरी माह में ये कंपकपाने वाली ठंड जारी रहेगी। जिसमें हवाओं की पूरी दखलअंदाजी रहेगी। रोजमर्रा के जन-जीवन पर इसका खासा प्रभाव देखने में आयेगा। कोहरे के प्रभाव और हवाओं से बढ़ी कंपकंपी से लखनऊ और आसपास के जिले कांप उठेंगे।
शहर में अलाव की मांग
तापमान में गिरावट के साथ ही सामान्य नागरिकों को अलाव की आवश्कता महसूस हो रही है। अलाव की मांग करने वाले लोगों में गोमती नदी के किनारे शनिदेव मंदिर के पुजारी पम्मी गुरु भी हैं, जिनका कहना है कि उनके क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में बाहर से आने वाले समाजसेवी लोगों ने व्यक्तिगत प्रयास से अलाव जलायें है। जिला प्रशासन की ओर से कुड़िया घाट स्थित मंदिर क्षेत्र में कभी भी अलाव नहीं उपलब्ध कराया गया।
रैन बसेरों में बढ़ी संख्या
सड़कों पर रात्रि में सो कर गुजर बसर करने वाले लोगों ने रैन बसेरों का रुख किया है। रैन बसेरों में संख्या बढ़ी है और आने वाले वक्त में और भी संख्या बढ़ने की सम्भावना है। इसी दौरान आलमबाग में सिंधी समाज के लोगों ने नहरिया चौराहे पर व्यक्तिगत प्रयास से रैन बसेरा बनाया है, जिसमें तहरी भी खिलायी जा रही है। इसी तरह जिंदल ग्रुप जैसी प्राइवेट कम्पनियों ने भी कुछ रैन बसेरों को लगाया है।
सब्जियों के दाम में उछाल
ठंड की शुरुआत के साथ टमाटर, मटर के अलावा अन्य सब्जियों के दाम में उछाल देखा जा रहा है। बाहर से आने वाली सब्जियों के देर से पहुंचने के कारण आलू, प्याज के दाम में वृद्धि होना भी सम्भव है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।