उप्र बजट : वित्त मंत्री बोले-हौसले दिल में जब मचलते हैं तो आंधियों में जलते हैं चिराग

उप्र बजट : वित्त मंत्री बोले-हौसले दिल में जब मचलते हैं तो आंधियों में जलते हैं चिराग
WhatsApp Channel Join Now
उप्र बजट : वित्त मंत्री बोले-हौसले दिल में जब मचलते हैं तो आंधियों में जलते हैं चिराग


लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत रामायण के चौपाई से की। उन्होंने कहा यदि हम किसी समाज-संस्कृति में उच्चतम आदर्शों की कल्पना करें तो रामराज्य की संकल्पना के बाहर नहीं जाया जा सकता है।

उप्र आर्थिक-सामाजिक विकास के हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छू रहा

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश आर्थिक-सामाजिक विकास के हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है। हमने इस नैरेटिव को सिरे से खारिज कर दिया कि उत्तर प्रदेश एक बीमारू प्रदेश है। हमने प्रदेश की जनता में, प्रदेश की मेधा में अपार सम्भावनाओं को देखा और बड़े आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकासगाथा की रचना की है। उन्होंने कहा कि 'हौसले दिल में जब मचलते हैं, आंधियों में चिराग जलते हैं'। बजट पेश करते समय वित्त मंत्री श्री खन्ना शायराना अंदाज में नजर आए।

उप्र का शासन रामराज्य की अवधारणा से अनुप्रेरित

वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा,'मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवन हजारों वर्षों से भारत और विश्व को महत्तर जीवन आदर्शों की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता रहा है। पिता के वचन का मान रखने के लिये समस्त राजसी वैभव को निःसंकोच त्याग कर वनवास के लिये प्रस्थान करना और दुष्टों और अधर्मियों का दृढ़तापूर्वक दलन करना ऐसे राजधर्म का अनुपम उदाहरण कहीं और नहीं मिलता। यदि यह कहा जाये कि आज हमारे प्रदेश का शासन कहीं न कहीं रामराज्य की अवधारणा से अनुप्रेरित है और सामाजिक-सांस्कृतिक,आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के भव्य मन्दिर का अयोध्या में निर्माण होने से हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत प्रोत्साहन मिला है।

योगी सरकार छह करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही

वित्त मंत्री ने कहा कि जैसा मैंने प्रारम्भ में कहा है, हमारी नीतियां विशेष रुप से युवा, महिला, किसान व गरीबों के उत्थान को समर्पित हैं। हमारी सरकार अब तक लगभग छह करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश सरकार द्वारा सेमी कंडक्टर नीति को मंजूरी दी गई है। यह नीति प्रदेश में सेमी कंडक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे देश-विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चौथा राज्य बन गया है।

लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर विकसित होगी एयरो सिटी

वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किये जाने की योजना है, जो लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसमें सात सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश सरकार द्वारा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ चार हजार करोड़ रूपये के निवेश का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है, जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलाॅजी परियोजना में निवेश किया जाएगा।

प्रदेश सरकार द्वारा हैदराबाद में फार्मा काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया। इसके परिणामस्वरूप बड़ी फार्मा कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेश करने में रूचि दिखाई जा रही है। हैदराबाद में आयोजित विंग्स इण्डिया एवार्ड-2024 में उत्तर प्रदेश को स्टेट चैम्पियन इन एवियेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story