चुनाव का पर्व, देश का गर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाए- राजेश पाण्डेय
जालौन, 01 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को और गति प्रदान किये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो, वहां तक छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मतदान प्रभावित न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे। मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मतदान करने में उनकी सहायता की जाए। मतदाताओं को मतदान करने के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए साइनेज के साथ मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें की जाएं। मतदान केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर की जा रही मूलभूत सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मतदान स्थलों के रिक्त कमरों का यथासम्भव मतदाता वेटिंग एरिया के लिए उपयोग किया जा सकता है। स्थानीय केबिल टीवी चैनलों का प्रभावी प्रयोग करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।