जिलाधिकारी ने मृतक लेखपाल के परिवार को दी 15 लाख की सहायता राशि चेक
लखीमपुर खीरी, 26 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव ड्यूटी पर आते वक्त सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लेखपाल कैलाश सिंह यादव के परिवार को गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह की उपस्थित में 15 लाख की आनलाइन ट्रांजेक्शन रसीद प्रति व डेमोचेक ससम्मान प्रदान किया।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल कैलाश सिंह यादव तहसील मितौली में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। वह 143-कस्ता विस निर्वाचन क्षेत्र में वोटरलिस्ट के पुनरीक्षण में निर्वाचन सुपरवाइजर थे। इनकी ड्यूटी 29-धौरहरा लोकसभा 143-कस्ता विस निर्वाचन क्षेत्र में मतदानकर्मियों को ईवीएम/स्टेशनरी वितरण व मतदान पश्चात 13 मई 2024 को ईवीएम व अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख जमा करने में लगी थी। उसी दिन शाम काे मतदान से सम्बंधित अभिलेखाें व अन्य
सामग्री काे जमा करने आ रहे थे तभी रास्ते में कस्ता लखीमपुर मार्ग पर शिवाला तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेन्टर ओयल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लेखपाल कैलाश सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया था।
लेखपाल की माैत के बाद उनके वैध आश्रितों पत्नी रेखा, पुत्री कर्णिका यादव, पुत्र हर्ष यादव से सम्बन्धित संयुक्त नामों से संचालित बैंक खाता में ई-कुबेर के जरिए भुगतान करते हुये सम्बन्धित आनलाइन ट्रांजेक्शन रसीद की प्रति और डेमो चेक/डीईओ दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा आज प्रदान की गई है। इस माैके पर अपर उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, एडीईओ तौसीफ अहमद एवं निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।