पूरी दुनिया की निगाह 22 जनवरी को अयोध्या पर रहेगी: लल्लू सिंह
अयोध्या,19 नवम्बर (हि.स.)। पांच सौ वर्षाे के संघर्षाें के उपरान्त राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समय नजदीक आ गया है। 22 जनवरी को पूरी दुनिया की निगाह अयोध्या पर रहेगी। यहां के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बढ़ गयी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वैश्विक स्तर पर संदेश अयोध्या से जाना चाहिए। उक्त बातें अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने अमानीगंज ब्लाक के बिरौली झाम रामजानकी मंदिर में शनिवार को कही। वह जनचौपाल के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर रहे थे। जनता की शिकायतों को सुनकर उन्होंने इसके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक घर में कम से कम पांच दीपक अवश्य चलने चाहिए। अपने पास के मंदिर में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करें। जिसमें मोहल्ले अथवा गांव के प्रत्येक व्यक्ति की उपस्थिति का प्रयास हो। 22 जनवरी के बाद किसी तिथि पर रामलला का दर्शन करने जायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति का मिल रहा है। गरीबों को आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख के इलाज की व्यवस्था की गई है।
जन चौपाल के दौरान राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, छुट्टा जानवर के प्रकरण सामने आये।
सांसद लल्लू सिंह ने जन चौपाल में कार्यकर्ताओं से सम्पर्क व संवाद की प्रक्रिया और तेज करने के लिए कहा। इस अवसर पर रामउजागिर तिवारी पूर्व प्रधान, रतिपाल, रामअवतार, राममिलन कन्नौजिया, रामबालक, बाबूलाल, रामअचल पाठक, जय गुप्ता व गया प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मार्कण्डेय पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।