वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर हुआ हमला, दर्ज किया गया मामला

WhatsApp Channel Join Now
वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर हुआ हमला, दर्ज किया गया मामला


वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर हुआ हमला, दर्ज किया गया मामला


जालौन, 4 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना उरई के सुशील नगर इलाके में हुई। विभाग द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान के तहत बकाया वसूली के लिए कर्मचारी एक उपभोक्ता के घर पहुंचे थे।

विभाग के अधिकारी हरिओम गुप्ता अपनी टीम के साथ सुबह करीब सुशील नगर में अनिल कुमार यादव के घर पहुंचे। उपभोक्ता पर 31,069 रुपये का बिजली बिल बकाया था। मौके पर मौजूद उपभोक्ता के भाई दीपक यादव उर्फ कल्लू को बिल जमा करने की सलाह दी गई। विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद उन्होंने बिल जमा करने से मना कर दिया।

जब टीम आगे बढ़ी तो दीपक यादव अपने दो साथियों के साथ लाठियां लेकर आ गए। उन्होंने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और बकायेदारों की लिस्ट समेत अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। आरोपियों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उनका मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

विभाग के अधिकारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी की गई है। विभाग ने दीपक यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेज नष्ट करने और कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story