चित्रगुप्त मंदिर सभा का चुनाव तिथि स्थगित
Jul 5, 2025, 20:00 IST
WhatsApp Channel
Join Now
गोरखपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। चित्रगुप्त मंदिर सभा बक्शीपुर का 2025-26 के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव छह जुलाई रविवार को सुनिश्चित था,
लेकिन माेहर्रम पर्व की वजह से प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से न होने के कारण मंदिर सभा के चुनाव की तिथि स्थगित हो गया।
इस संबंध में चुनाव अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार काे बताया कि चुनाव की निर्धारित तिथि छह जुलाई को हाेना था लेकिन मोहर्रम पर्व की वजह से प्रशासनिक असमर्थता के कारण टाल दिया गया है। अब यह चुनाव एल्डर कमेटी एवं चुनाव समिति के सहमति उपरांत चुनाव तिथि सुनिश्चित करने के बाद हाेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय