विकसित भारत का जल्द साकार होगा सपना : स्वप्निल वरुण
कानपुर, 12 मार्च (हि.स.)। विकसित भारत का जो सपना देखा है वो बहुत जल्द साकार होगा और हमारा देश विकसित देशों की लाइन में खड़ा होगा। यह बात मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित मोतीझील पार्क परिसर में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनायें है जो विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान प्रदान करेगी, यह प्रधानमंत्री की देन व कल्पना मानी जायेगी, इन्ही जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से ही प्रधानमंत्री का सपना सार्थक होगा।
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी बहुत सराहनीय है। इस प्रदर्शनी में हर तरह के कार्यों को दर्शाया गया है। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है। किंतु जनता द्वारा सीधे इन योजनाओं का लाभ पहुंच पाना मुश्किल होता है उसी को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कि सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है एवं किस तरह से जनता उन योजनाओं से लाभान्वित हो सके इसके बारे में भी बताया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के द्वारा वर्तमान सरकार के विगत 10 वर्षों में किए गए कार्य को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए विकसित भारत के संकल्प का उद्देश्य सार्थक करने के लिए एवं आम जनमानस में वर्तमान सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों को पहुंचाने के उद्देश्य से आज इस प्रदर्शन को लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने बेमिसाल कार्य किए हैं। प्रदर्शनी में ऐसे समस्त चित्रांकन किए गए है जिससे नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है। आज के इस उपलक्ष पर लगाई गई प्रदर्शनी में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास” विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी मोतीझील, नगर निगम में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, प्रचार सहायक सूचना उज्ज्वल धुरिया, मीडिया के प्रतिनिधि सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।