आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया की तैयारियाें का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

जालौन, 5 मार्च (हि.स.)। आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि यह प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने निर्देश दिए कि आवेदकों का प्रवेश गेट नंबर 1 से सुनिश्चित किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से प्रॉपर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही, पार्किंग स्थल पर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदकों को रजिस्ट्रेशन स्लिप और आवश्यक अभिलेखों के साथ नियत स्थान पर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा।
इस प्रक्रिया में देसी शराब दुकान, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों की ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया शामिल है। यह आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल, उरई में 06 मार्च को पूर्वाह्न 10:00 बजे से किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा