गौवंशों को समय पर मिले उचित आहार, उनकी सेहत का रखें विशेष ख्याल : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
गौवंशों को समय पर मिले उचित आहार, उनकी सेहत का रखें विशेष ख्याल : जिलाधिकारी


जालौन, 4 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने तहसील कोंच स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गौशाला में संरक्षित गोवंश की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि गौशाला में व्यवस्थाएं लगभग ठीक-ठाक हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंशों को समय पर उचित आहार मिले और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने गौशाला परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने और बीमार पशुओं के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में आने वाले चारे, पानी और दवाओं की नियमित आपूर्ति बनी रहे ताकि गोवंश को किसी तरह की समस्या न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, कोंच ज्योति सिंह, डीआईओएस राजकुमार पंडित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story