फूड प्वाइजनिंग की घटना में चिकित्सारत छात्रों का जिलाधिकारी ने लिया हालचाल

WhatsApp Channel Join Now
फूड प्वाइजनिंग की घटना में चिकित्सारत छात्रों का जिलाधिकारी ने लिया हालचाल


देवरिया, 09 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग की घटना से प्रभावित चिकित्सारत छात्रों का शुक्रवार काे हाल-चाल लिया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया तथा परिजनों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

सीएमएस डॉ एच.के. मिश्रा ने बताया कि आज जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में फूड प्वाइजनिंग की घटना में बीमार पड़े 16 छात्र भर्ती थे। बाद में 10 छात्रों को स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट के आधार पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान समय में 6 छात्र चिकित्सारत हैं। सभी छात्रों का स्वास्थ्य स्थिर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी छात्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रहीं हैं। जांच रिपोर्ट सामान्य आने की दशा में अन्य छात्रों को भी डिस्चार्ज किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story