कानपुर से लखनऊ की दूरी मात्र 35 से 40 मिनट में पूरा हाेगा : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर से लखनऊ की दूरी मात्र 35 से 40 मिनट में पूरा हाेगा : जिलाधिकारी


कानपुर, 09 जून (हि.स.)। अवध एक्सप्रेसवे जिसे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और कानपुर को जोड़ता है। इस पर वाहनों के लोड को कम किया जा सकेगा। साथ ही आने वाले समय में कानपुर से लखनऊ की दूरी को मात्र 35 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे लखनऊ और कानपुर के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। यह बातें सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

इस दौरान पाया गया कि उक्त एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण के 45 किलोमीटर के प्रथम चरण का निर्माण कर 31 मई तक पूरा करना था। लेकिन उन्नाव में स्थित रेलवे ओवरब्रिज व अन्य कारणों के चलते इस चरण को अब जुलाई में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं बनी से शहीद पथ तक के 17 किलोमीटर के द्वितीय चरण का निर्माण अक्टूबर तक पूरा किए जाने की सम्भावना जताई गई।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की विशेषताएं

यह भारत के उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन, 63 किलोमीटर लम्बा (39 मील), छह लेन चौड़ा (आठ तक विस्तार योग्य) एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। इसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे ( NE 6 ) का दर्जा दिया गया है।यह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (एनएच-27) के समानांतर चलेगा जो कानपुर और लखनऊ को जोड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story