घायल महिला को उप जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचाकर बचायी जान

WhatsApp Channel Join Now
घायल महिला को उप जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचाकर बचायी जान


जालौन, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले की कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने एक मानवीय कार्य करते हुए सड़क पर घायल पड़ी एक महिला को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। यह घटना तब हुईं, जब महिला अपने देवर के साथ बाजार जा रही थी एवं किसी वाहन के चपेट में आने से महिला घायल हाे गयी थी। उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने तत्काल गाड़ी रुकवाई और महिला की मदद की, जिससे उसकी जान बच गई।

कोंच में तैनात एसडीएम ज्योति सिंह अपने सरकारी काम से कहीं जा रही थी। इस दौरान उन्होंने सड़क पर घायल पड़ी महिला को देखा तो अपनी गाड़ी रुकवा कर महिला को गाड़ी में बैठाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से उसे उपचार देने की बात कही। उप जिलाधिकारी द्वारा समय रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जिससे महिला की जान बच सकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story