सुरक्षा की मांग कर रहे डिलीवरी ब्वॉयों का जोरदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षा की मांग कर रहे डिलीवरी ब्वॉयों का जोरदार प्रदर्शन


लखनऊ, 03 अक्टूबर(हि.स.)। डिलीवरी ब्वॉय भरत की हत्या के बाद डरे-सहमे डिलीवरी ब्वॉयों ने शहर के चिनहट क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के वायर हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मृत डिलीवरी ब्वॉय के परिवार को मुआवजा देने और स्वयं की सुरक्षा की मांग उठायी।

प्रदर्शन कर रहे डिलीवरी ब्वॉय मनीष ने कहा कि मोबाइल के लालच में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत की आरोपी आकाश शर्मा ने हत्या कर दी। पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी और आरोपी आकाश ने बाराबंकी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बावजूद अभी तक मरने वाले डिलीवरी ब्वॉय भरत को न्याय नहीं मिला है। उसके परिवार के लोग आर्थिक तंगी के शिकार हो गये हैं। उन्हें कम्पनी की ओर से मुआवजा अवश्य ही मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट कम्पनी के वायर हाउस में वे सभी कार्य करते हैं। इसके लिए वायर हाउस मालिक से मांग करते हैं कि उनकी सुरक्षा को लेकर इंश्योरेंस जैसी आवश्यक जरूरतों की पूर्ति की जाये। वे एक मेहनत करने वाले लोग हैं, दिन-रात दौड़ लगाकर टारगेट पूरा करते है। वहीं कम्पनी के लोगों को सिर्फ सप्लाई से ही मतलब रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story