संग्रह अमीन से बदसुलूकी पड़ी भारी, बकायेदार पहुंचा जेल

WhatsApp Channel Join Now

मीरजापुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र के डढ़िया गांव में बकायेदार को टैक्स वसूली के लिए पहुंचे संग्रह अमीन से बदसुलूकी करना भारी पड़ गया। मामला तहसीलदार तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

डढ़िया गांव निवासी इबरार अली पुत्र वसी अहमद पर व्यापार कर के 55,000 रुपये और पत्नी के नाम वाहन कर के 2,81,622 रुपये बाकी थे। विभाग ने इसकी रिकवरी के लिए आरसी जारी की थी। वसूली के लिए संग्रह अमीन कोमल तिवारी बार-बार उसके घर जा रहे थे, लेकिन बकायेदार ने एक पैसा भी नहीं चुकाया,बल्कि वह अमीन से उलझ गया।

यह पहली बार नहीं था, जब इबरार अली ने सरकारी अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया हो। पिछले साल भी वसूली को लेकर उसने नायब तहसीलदार से बहस की थी। सोमवार को जब वह तहसील पहुंचा, तो वहां भी संग्रह अमीन से अभद्रता करने लगा। संग्रह अमीन ने उसे पकड़ लिया और तहसीलदार लालता प्रसाद के पास ले गए। तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस को बुलाया और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। संग्रह अमीन की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इबरार अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तहसीलदार लालता प्रसाद ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और अमीन से अभद्रता करना दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story