ज्ञानवापी पर आया फैसला प्रशंसनीय, कब्जा करने वालों को मान लेनी चाहिए गलती : संजय निषाद

ज्ञानवापी पर आया फैसला प्रशंसनीय, कब्जा करने वालों को मान लेनी चाहिए गलती : संजय निषाद
WhatsApp Channel Join Now
ज्ञानवापी पर आया फैसला प्रशंसनीय, कब्जा करने वालों को मान लेनी चाहिए गलती : संजय निषाद


लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने ज्ञानवापी पर आए फैसले की प्रशंसा की है। उन्होंने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि मुसलमानों को अब गलती मान लेनी चाहिए। संजय निषाद ने कहा कि काशी के बाद मथुरा भी हमारा है। मुसलमानों ने जो जमीन कब्जा की थी वो वापस करें। केन्द्रीय अंतरिम बजट को लेकर संजय निषाद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट पेश किया है जो सभी के लिए फायदेमंद होगा। पहले की सरकारों का बजट पूंजीपतियों के लिए होता था। लेकिन अब देश को विकसित बनाने के संकल्प वाला बजट होता है। मत्स्य मंत्री ने यूपी विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि विपक्ष को सत्र शांतिपूर्ण चलाए जाने के लिए सहयोग देना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता और विकास को उन्नति के रास्ते पर निरंतर बढ़ता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story