जिस अपराधी को पुलिस ने मार गिराया उसी की बेटी की धूमधाम से करवायी शादी
जालौन, 03 मार्च (हि.स.)। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की शादी पुलिस ने बड़े ही धूमधाम से करायी। दान दहेज से लेकर शादी में आने वाले छोटे-बड़े सारे खर्चे पुलिस ने उठाया है। शादी में करीब पांच लाख रुपये का खर्च आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार भी प्रकट किया है।
उरई कोतवाली क्षेत्र में 10 मई 2023 को सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सिपाही की हत्या करने वाले दो बदमाश कल्लू व रमेश को 14 मई को एनकाउंटर में मार गिराया था। मारे गए बदमाश रमेश का परिवार बेहद गरीब था। परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने रमेश की पत्नी को आश्वासन दिया था कि उसकी बेटी की शादी वे लोग कराएंगे। शनिवार को बेटी की शादी जिले के जानकी पैलेस उत्सव में सम्पन्न हुई है। विवाह में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए और सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया। शादी में बाइक से लेकर गृहस्थी का पूरा सामान पुलिस प्रशासन की ओर से दिया गया।
मृतक रमेश की पत्नी तारा देवी और बेटी शिवानी ने कहा कि वे इस शादी से बहुत खुश हैं। शादी में पूरा इंतजाम जालौन पुलिस के अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसके लिए वह आभार प्रकट करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।