करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत
जालौन, 27 जुलाई (हि.स.)। जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुरा में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कुंवरपुरा निवासी लालता(65) पुत्र मल्लू और उसकी पत्नी शांति देवी(60) सुबह टहलकर घर लौटे थे। गर्मी लगने पर लालता ने फर्राटा पंखा चालू किया, जिसमें अचानक करंट उतर आया। फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में पहले लालता आ गया। उसको चिपका देख उसकी पत्नी शांति देवी बचाने को दौड़ी, जिसके चलते दोनों ही फर्राटा पंखे में उतरी करंट की चपेट में आ गए। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।