देश भूला नहीं सिख गुरुओं का बलिदान
लखनऊ, 28 नवम्बर (हि.स.)। धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए किये गये सिख गुरुओं के बलिदान को देश भूला नहीं है। गुरू तेग बहादुर साहिब के त्याग व बलिदान से नयी पीढ़ी को परिचित कराने के लिए संघ कार्यालय भारती भवन राजेन्द्र नगर में बुधवार को पावन कीर्तन समागम एवं गुरू का लंगर किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को विश्व संवाद केन्द्र पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रशान्त भाटिया ने दी।
श्री गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति के प्रशान्त भाटिया ने बताया कि अवध प्रान्त के सभी संघ कार्यालयों पर गुरू तेग बहादुर साहिब का शहीदी दिवस मनाया जायेगा। भारती भवन में कार्यक्रम में गुरू तेग बहादुर के साथ बलिदान होने वाले भाई सतीदास और भाई मतीदास के वंशजों को भी सम्मानित किया जायेगा।
संघ के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन में बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय संबोधित करेंगे। इस अवसर पर गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल के सरदार ब्रजिंदर पाल सिंह अपने विचार प्रकट करेंगे। उत्तर प्रदेश सिख विचार मंच व सरब हिंद सिख मिशन लखनऊ के सहयोग से आयी हुई समूह साध संगत को साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।