सभासदों ने लगाया कमीशन मांगने का आरोप
जालौन, 6 अगस्त (हि.स.)। उरई नगर पालिका के सभासदों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ टेंडर मैनेज किए जाने को लेकर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका के टेंडर में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की है।
मंगलवार को उरई नगर पालिका के सभासदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उरई नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि पर टेंडर में कमीशन की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया है। इस शिकायती पत्र के माध्यम से सभासदों ने बताया कि अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अरशद द्वारा ठेकेदारों से फोन के जरिए टेंडर में 15 परसेंट कमीशन के हिसाब से एडवांस पैसा जमा कराने की बात कहते हैं। अगर पैसा न दे तो कहते हैं कि तुम्हें टेंडर नहीं मिल सकेगा। सभासदों ने मांग की है कि टेंडर प्रक्रिया की विज्ञप्ति निकल जाए, उसे संस्थान के सूचना बोर्ड में चस्पा किया जाए। जिससे शासन के पैसों का बंदरबाट न हो सके। साथ ही, उन्होंने विकास कार्यों को लेकर जांच की बात कही है। इस दौरान पुष्पा देवी, अजम निरंजन, आरती पुष्पेंद्र वर्मा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।