दो महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी, सीएचसी में चल रहा उपचार
मीरजापुर, 01 जून (हि.स.)। मड़िहान तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवरी कला स्थित बूथ संख्या 89-90 पर तैनात महिला कांस्टेबल एवं तहसील मुख्यालय मड़िहान में रिजर्व महिला कार्मिक की अचानक हालत बिगड़ गई। दोनों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
शनिवार को मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय देवरी कला स्थित बूथ संख्या 89-90 पर तैनात महिला कांस्टेबल अल्का मिश्रा की हालत अचानक बिगड़ गई। साथी कर्मचारी द्वारा तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया। वहीं, तहसील मुख्यालय पर रिजर्व महिला मतदानकर्मी विजय लक्ष्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर सीएचसी मड़िहान लाया गया, जहां दोनों महिला कर्मचारी का इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।