समोसा खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ी
हमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। हमीरपुर जिले में रिफाइन्ड से बनाए गए समोसा खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। उल्टी दस्त से हालत गंभीर होने पर पूरे परिवार को सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाँक्टरों के अनुसार फूड प्वाइजिंग होने से इन सभी की हालत बिगड़ी है। जिसमें दो मासूम बच्चों की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है।
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के कलौलीजार गांव में बृज किशोर के घर में रिफाइन्ड से समोसा बनाया गया था। गर्म समोसा पूरे परिवार के लोगों ने खाया। लेकिन समोसा खाने के कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगडऩे लगी। उल्टी दस्त होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की मदद से बच्चों समेत सात लोगों को गंभीर हालत में यहां जिला अस्पताल लाया गया जहां डाँ.एके सिंह ने सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया। नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने घर में समोसे बनाए थे। इसके लिए गांव की दुकान से मसाला खरीदा था। दो दिन पहले लाए गए रिफाइंड तेल में समोसे तले गए थे, जिन्हें घर के छोटे-बड़े सभी लोगों ने खाया था।
आसपास अचानक सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डाँ.एके सिंह ने बताया कि समोसा खाने से प्रिंस (25) पुत्र बृजकिशोर, राधिका (10) पुत्री महेश कुमार, निखिल (5) पुत्र बृज किशोर, अमन (2) पुत्र महेश कुमार, विनीता (35) पत्नी बृज किशोर, श्रवण (50) पत्नी राम आसरे व बेबी (5) पुत्री नवल कुमार की हालत गंभीर होने पर भर्ती किया गया है। बताया कि प्राथमिक इलाज के दौरान इनमें हालत नाजुक होने पर बेबी और निखिल को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य लोगों का इलाज अभी यहां अस्पताल में चल रहा है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, हमीरपुर द्वारा आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 राम अवतार सिंह यादव एवं उप जिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक तथा नायब तहसीलदार प्रदीप निगम की उपस्थिति में ग्राम कलौलीजार में पीडित परिवार के बताये अनुसार खाद्य कारोबारकर्ता अभिषेक पुत्र हरिपाल के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान से 1 रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल (मयूर एक्टिव ब्राण्ड) का नमूना, 1 मैदा का नमूना एवं छोटे लाल कुशवाहा पुत्र स्व० पुसवा के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान से 1 सब्जी मसाला (गोल्डी ब्राण्ड पैक्ड) का नमूना सहित कुल 3 नमूनें संग्रहीत किये गये। जिसे जांच हेतु विशेष वाहक द्वारा राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।