संगम की रेती पर बसने लगी तम्बुओं की नगरी

संगम की रेती पर बसने लगी तम्बुओं की नगरी
WhatsApp Channel Join Now
संगम की रेती पर बसने लगी तम्बुओं की नगरी


--सभी सेक्टरों में तैयार होने लगे संतों व कल्पवासियों के शिविर

--कल्पवासियों का आगमन 11-12 से होगा शुरू : स्वामी ब्रह्माश्रम महराज

--मेले की सभी तैयारियां हो गयी पूरी : मेलाधिकारी

प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। संगम की रेती पर एक माह तक चलने वाले पवित्र कल्पवास के लिए तम्बुओं की नगरी सजने लगी है। देश के कोने-कोने से संत और महात्मा संगमनगरी पहुंच कर अपने-अपने शिविर की तैयारियों में लग गये है। कल्पवासी भी 11-12 जनवरी से कल्पवास के लिए मेला क्षेत्र में पहुंचने लगेगे। माघ मेला के प्रभारी अधिकारी दयानन्द प्रसाद का कहना है कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है, फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

बता दें कि, कल्पवास के लिए देश के कोने-कोने से संतों का आगमन मेला क्षेत्र में होने लगा है। वह अपने शिविर को व्यवस्थित करने में लग गये है। मेला प्रशासन ने शिविर लगाने के लिए सबसे पहले जमीन का आवंटन दण्डी संन्यासियों को किया था। उनका शिविर गंगोली शिवाला मार्ग से लेकर ओल्ड जीटी रोड और हरिश्चन्द्र मार्ग तक लग रहे हैं। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज, महामंत्री स्वामी शंकराश्रम महाराज और स्वामी रामाश्रय महाराज का शिविर ओल्ड जीटी रोड पर एवं अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महाराज सहित अन्य संतों के शिविर लगने लगे हैं।

आचार्य बाड़़ा में जगद्गुरु स्वामी डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज, जगद्गुरु स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज, जगद्गुरु स्वामी चन्द्रभूषणाचार्य महाराज सहित अन्य संतों के शिविर लग गये है। खाक चौंक में महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महाराज, रामसंतोष दास महाराज, टाटाम्बरी महाराज, कोल्हू नाथ खालसा, स्वामी शशिकांत दास महाराज, सरयू दास महराज बीकानेर, बालकदास महाराज, सीताराम दास महाराज, वृन्दावन के सिद्धपीठ बंशीवट के बृजमोहन दास बंशी बाबा, राघव दास महाराज सहित अन्य संतों के शिविर लगने लगे हैं।

त्रिवेणी मार्ग पर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज सहित अन्य प्रमुख संतों के शिविर लगने लगे हैं। परेड में ओम नमः शिवाय का शिविर लग गया है उनकी ओर से मेला क्षेत्र के दर्जन भर स्थानों पर दिन-रात विशाल अन्नक्षेत्र चल रहा है। अन्नपूर्णा मार्ग पर परमहंस स्वामी प्रभाकर महाराज, काली मार्ग पर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज, परमहंस हरिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सहित अन्य प्रमुख संतों के शिविर लगने लगे हैं।

अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का कहना है कि माघ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार मेले की तैयारियां बहुत बेहतर है। नागवासुकी पर पाण्टून पुल और बख्शी बांध पर फ्लाईओवर बनने से मेला क्षेत्र की रौनक बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी महाकुम्भ विजय किरन आनंद के नेतृत्व में माघ मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद ने मेले की तैयारियां समय से बहुत अच्छी किया है, वह बधाई के पात्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story