भगवान जगन्नाथ के आराधना में लीन हुई मां विंध्यवासिनी की नगरी
मीरजापुर, 07 जुलाई (हि.स.)। नगर के गाजिया टोला स्थित श्रीठाकुर रामकुमार मंदिर से रविवार की सुबह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली। जय जगन्नाथ का गगनभेदी उद्घोष करते हुए भक्त भगवान का रथ छूकर निहाल हो उठे। विधि विधान से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ को रथ पर बैठाकर खींचते हुए भक्त त्रिमोहानी तक ले गए।
सुबह से ही भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। भोर में ही भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को रथ पर विराजमान कराया गया। विग्रहों को पीताम्बर वस्त्र धारण करा, आभूषण पहनाने के साथ बेला, गुलाब, चंपा, चमेली, तुलसी की मालाओं से श्रृंगार किया गया। मां विंध्यवासिनी की नगरी भगवान जगन्नाथ के आराधना में लीन हो गई। रूक-रूक कर हो रही बारिश के बावजूद पूरे श्रद्धाभाव से श्रद्धालु प्रभु को फल-पुष्प अर्पित करते रहे।
त्रिमोहानी पर शाम चार बजे तक भगवान भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद बटुक ब्राह्मण प्रभु की आरती करेंगे तत्पश्चात भगवान का रथ नगर भ्रमण को निकल जाएगा। आज के दिन भगवान स्वयं भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से निकाल कर नगर का भ्रमण करते हैं और भक्तों को दर्शन देकर उनका कल्याण करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।