राष्ट्रपति से सम्मानित बाल वीर का हुआ भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति से सम्मानित बाल वीर का हुआ भव्य स्वागत


फिरोजाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। शौर्य दिवस के मौके पर राष्ट्रपति से सम्मानित बाल वीर का बृहस्पतिवार को फिरोजाबाद में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

आगरा जनपद की तहसील बाह ब्लॉक पिनाहट के ग्राम झरना के पुरा निवासी बालक अजय राज निषाद (9) पुत्र बीरभान निषाद का शौर्य दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया था। बहादुर बाल वीर अजय राज ने अदम्य साहस के साथ मगरमच्छ से मुकाबला करते हुए चम्बल नदी में अपने पिता की जान बचाई थी।

बाल वीर अजय राज का बृहस्पतिवार को फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित प्रधान निहारीका रामदास निषाद व प्रधान जमुनादास निषाद, विधायक सपा डॉ. मुकेश वर्मा के आवास पर पगड़ी, नोटों की माला और पुष्प वर्षा कर भव्य सम्मान किया गया। इसके साथ ही कई अन्य स्थानों पर समाज के लोगों द्वारा बाल वीर और उसके पिता का जोशीला सम्मान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. डी.आर. वर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह वर्मा, शासकीय अधिवक्ता प्रेम सिंह वर्मा, हरिओम वर्मा ,चम्पाराम वर्मा शेलू निषाद, भूपेंद्र निषाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story