जिलाधिकारी से प्रधानों ने मिलकर बारिश और ग्रामीणों समस्याएं गिनाई
हाथरास, 20 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में नवागत जिलाधिकारी राहुल पांडेय से शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रधानों ने मुलाकात की। प्रधानों ने इस दौरान जिलाधिकारी को बीते दिनों जिले में हुई भारी बारिश और ईसन नदी में आए उफान से प्रभावित गांवों की समस्याएं गिनाई।
प्रधानों ने मुलाकात के दौरान नवागत जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया। इस दौरान प्रधान ने अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही हाल ही में हुई बरसात के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण, किसानों की बारिश से हुए नुकसान की जल्द से जल्द सहायता दिलाये जाने की बात रखी।
इस मौके पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रधान कुरावली, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह प्रधान सुरतिया, देवेंद्र सिंह प्रधान खजुरिया, सोनवीर सिंह प्रधान गौजिया, अजय प्रधान सीयमल, मनवीर प्रधान, भूरा प्रधान सैनपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।