केंद्रीय टीम ने हर घर नल से जल की जानी हकीकत, फर्जी रिपोर्ट व गंदगी पर नाराज

केंद्रीय टीम ने हर घर नल से जल की जानी हकीकत, फर्जी रिपोर्ट व गंदगी पर नाराज
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय टीम ने हर घर नल से जल की जानी हकीकत, फर्जी रिपोर्ट व गंदगी पर नाराज


- 61 गांवों में कार्य पूरा होने की रिपोर्ट फर्जी

मीरजापुर, 09 मार्च (हि.स.)। जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन नेशनल वास विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को राजगढ़ विकास खंड के आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में सुचारू रूप से हर घर नल जल योजना का शुद्ध पेयजल न पहुंचने पर भी फर्जी रिपोर्ट भेजने और गदगी देख केंद्रीय वास विशेषज्ञ टीम ने नाराजगी जताई। घरों तक सुचारू रूप से टोटी का शुद्ध पेयजल शीघ्र पहुंचाने के लिए संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

मिशन जल शक्ति योजना के तहत हर घर तक टोटी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र के खोराडीह गांव में वाटर टीटमेन्ट प्लांट लगाया गया है। इससे विकास खंड के 88 गांवों के हर घर में टोटी का शुद्ध पेयजल दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था व संबंधित अधिकारीयों ने अबतक शासन को भेजी गई रिपोर्ट में 61 गांवों में कार्य पूरा होने तथा हर घर तक टोटी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध किए जाने का दावा किया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

विकास खंड के पचोखरा, काशोपुर, निविया, हिनौता, लालपुर नौडीहा तथा अतरौरा गाव का केंदीय बास टीम विशेषज्ञ डॉ हरपाल सिंह तथा देवेंद्र सिंह ने निरिक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन में अभिलेखों का अवलोकन कर रही जांच टीम को लालपुर नौडिहा गांव के ग्रामीण वीरबहादुर सिंह, अनुराग सिंह, मंजू देवी राम मुनीब, जवाहिर आदि ने बताया कि गांव के 25 प्रतिशत घरों में ही कभी-कभी टोटी का जल पहुंच रहा है। गांव में गंदगी भरी हुई है। जांचोपरांत पाया गया कि मिशन जल शक्ति के तहत काम कर रही कार्यदायी संस्था ने आधा-अधूरा काम कराकर 61 गांवों में काम पूरा होने व सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने की फर्जी रिपोर्ट भेजी हैं।

अवर अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि अभी 20 से 25 गांव में ही टोटी से पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है। इसमें कुछ समस्याएं होने से कभी-कभी जलापूर्ति बंद हो जाती है। निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। लगभग बीस दिनों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story