इंडिगो के 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी निराधार, मुकदमा दर्ज

इंडिगो के 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी निराधार, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
इंडिगो के 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी निराधार, मुकदमा दर्ज


कानपुर,15 जनवरी(हि.स.)। इंडिगो एयरलाइन्स के 40 विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी का मामला जांच के बाद निराधार निकला। इस मामले में कानपुर महानगर के सेन पश्चिम पारा थाने में एक नाबालिक बच्चे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने दी।

उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को इंडिगो एयरलाइन्स पुणे के कस्टमर केयर नम्बर पर एक फोन करके धमकी दी गई कि 40 विमानों को उड़ा दिया जाएगा। जिसे गंभीरता से लेते हुए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पता चला कि फोन कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र किया गया है।

एयरफोर्स ने तत्काल कानपुर पुलिस से सम्पर्क करके जांच करने का निर्देश दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस के सहयोग से फोन करने वाले का पता लगा लिया। पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि कुशीनगर जनपद के मूल निवासी सेन पश्चिम थाना क्षेत्र में बीते काफी दिनों से रह रहा है। उसी परिवार का 15 वर्षीय बच्चा मीडिया में नाम छपने के लिए अपने पिता के फोन से इंटरनेट के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन्स पुणे के कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन किया और धमकी दिया कि 40 विमानों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला निराधार है। इस संबंध में सेन पश्चिम पारा थाने में धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अवगत करा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story