अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, सुरक्षित निकाला गया परिवार

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, सुरक्षित निकाला गया परिवार


जालौन, 27 मई (हि.स.)। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना देख कांच तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।

ग्राम हरौली से निवासी रामनरेश सिंह अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। शनिवार की सुबह 4 बजे जैसे ही कार गांव की ओर मुख्य मार्ग से मुड़ी, चालक का कार से संतुलन खो गया और गाड़ी तालाब में जा गिरी। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से कार के शीशे तोड़कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक एक कार तालाब में गिरी थी लेकिन हादसे में किसी के भी घायल या फिर हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story