सातवें चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थमा, एक जून को होंगे मतदान
- 13 लोकसभा सीटों के साथ प्रदेश की दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा सीट पर मतदान सम्पन्न कराने को शुक्रवार को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
लखनऊ, 30 मई (हि.स.)। देश में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सातवें चरण में एक जून को चुनाव होना है। अंतिम चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन था। सभी दलों ने जमकर स्टार प्रचारकों और नेताओं ने पार्टी नेताओं के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। शाम छह बजे प्रचार थम गया और अब शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सातवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए एक जून (शनिवार) को मतदान होगा। सातवें चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं, सोनभद्र जनपद की दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि में अर्थात् सायं छह बजे से सातवें चरण के सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध लग गया है। चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सातवें चरण के अंतर्गत 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अ0जा0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (अ0जा0) सीटें 11 जनपद महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र जनपद सोनभद्र के अंतर्गत आती हैं। इन सभी सीटों पर एक जून को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कल (शुक्रवार) को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण का चुनाव प्रचार अभियान समाप्ति के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपस्थित न रहें। इसके लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।