गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि

WhatsApp Channel Join Now
गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि


गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि


गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है बजट : शंकर गिरि


सुल्तानपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने मंगलवार को पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर केन्द्रीय बजट पर आयोजित गोष्ठी में कहा कि पूर्ण बजट समाज के हर वर्ग को मजबूती देने वाला है। केंद्रीय बजट से प्रदेश में विकास को पंख लगेंगे। यह बजट देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को समर्पित है।

पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन,गरीबों को 20 लाख पीएम आवास शहरी क्षेत्र व 25 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेंगे। केन्द्र द्वारा यूपी को 2.44 लाख करोड़ का आवंटन सूबे की विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 2000 सड़के बनाई जाएगी। यूपी में दो से तीन इंड्रस्टियल पार्क बनेंगे।3.5 लाख युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए यूपी के 100 आईटीआई अपग्रेड होंगे।इंटर्नशिप योजना से यूपी के 2 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बजट संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी है।इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी।यह बजट मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला है।

कार्यक्रम का संचालन आनन्द द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,घनश्याम चौहान, डॉ प्रीति प्रकाश,सुनील वर्मा, अनीता पाण्डे‌, बबिता तिवारी,विवेक सिंह, गांधी सिंह,नरेंद्र सिंह,चन्दन नारायन सिंह,सुमन राव कोरी, समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / दया शंकर गुप्ता / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story