अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति स्थल के भव्य साज-सज्जा के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति स्थल के भव्य साज-सज्जा के आदेश


देवरिया, 4 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वतंत्रता दिवस तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुभाष चौक स्थित अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इसकी भव्य साज-सज्जा की जाएगी तथा 14 अगस्त को अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी की शाहदत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय तिवारी को स्मारक परिसर की साफ-सफाई कराने तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भवन को झालर से सजाया जाएगा। स्कूल के विद्यार्थियों को स्मारिका का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे विद्यार्थी अपने स्वतंत्रता आंदोलन के नायक तथा अपनी धरती के गौरवमयी इतिहास से रूबरू हो सके। अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का जीवन अत्यंत प्रेरणादायी हैं। तेरह साल की उम्र में उन्होंने जो वीरता का परिचय दिया वो अतुलनीय हैं। सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश श्रीवास्तव रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story