दुबई से 12 दिन बाद गांव पहुंची लाश, घर में मचा कोहराम
अमेठी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव के रहने वाले श्याम बहादुर चौरसिया दुबई कमाने के लिए गया था। जहां पर उसकी 12 दिन पूर्व हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। आज युवक की लाश गांव पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया।
जामों थाना के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व श्याम बहादुर चौरसिया (42) पुत्र बैजनाथ चौरसिया अमेठी से दुबई गया हुआ था। यह पहले से भी वहीं रहा करता था और इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। इस बार चौथी बार वह अपने घर से दुबई गया था। जहां पर हार्ट अटैक के चलते 12 दिन पूर्व उसकी मौत हो गई। गांव में मां के साथ उसकी पत्नी और दो बेटियां रहती हैं। जिसमें बड़ी बेटी प्रिया (17) और छोटी श्रेया (2) है। पिछले 12 दिनों से उसकी मां अपने बेटे के लाश का इंतजार कर रही थी। श्याम बहादुर जिस कंपनी के माध्यम से गया था, उसी के माध्यम से उसकी लाश उसके गांव तक पहुंच गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।