संदिग्ध अवस्था में नाले में मिला युवक का शव
जालौन, 23 अगस्त (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार काे युवक का शव नाले में मिला। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसका सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला सुरेश बीते दिन अपने घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं लाैटा। शुक्रवार को उसका शव नाले में मिला। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान करते हुए बताया कि सुरेश अपने घर से ससुराल जाने की बात कहकर निकला और यह हादसा हो गया। कैलिया थाना प्रभारी राजीव वैश्य ने बताया कि युवक ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। बाकी जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।