चिरईगांव में पकवां कुआं के पास लस्सी विक्रेता का शव मिला,कपड़ों पर खून के धब्बे

WhatsApp Channel Join Now
चिरईगांव में पकवां कुआं के पास लस्सी विक्रेता का शव मिला,कपड़ों पर खून के धब्बे


वाराणसी,03 फरवरी (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव चटनी स्थित पकवां कुआं के पास सोमवार को लस्सी विक्रेता युवक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर एसीपी सारनाथ के साथ चौबेपुर पुलिस भी पहुंच गई। एसीपी और थाना प्रभारी ने मौके पर छानबीन और पूछताछ के बाद शव को पंचनामा के लिए भेज दिया।

मृत युवक की शिनाख्त गौराकला निवासी जगदीश यादव (34 ) पुत्र सत्यनारायण यादव के रूप में हुई। युवक गौराकला चौराहे पर लस्सी और दही की दुकान चलाता था। मृत जगदीश के कपड़ों पर खून का धब्बा देख परिजन और पड़ोसी हत्या की आशंका जताते रहे। पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर छानबीन के बाद जहां मृतक का शव मिला था वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story