जीवन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है संन्यास, सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञानप्राप्ति : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

जीवन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है संन्यास, सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञानप्राप्ति : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
WhatsApp Channel Join Now
जीवन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है संन्यास, सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञानप्राप्ति : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद


-21वें संन्यास दिवस के उपलक्ष्य में गंगा पार संन्यास समज्या समारोह, जुटे संत और दण्डी संन्यासी

वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। मनुष्य का शरीर प्राप्त होने पर भी, भगवदर्पण बुद्धि विकसित होने के बाद भी यदि हम योगीजनों के मार्ग (सन्यास-मार्ग) का अवलम्ब ना लें तो शायद ये इस दुर्लभ मानव शरीर के साथ सबसे बडा अन्याय होगा। इसलिए समय से तत्वोपलब्धि हो जाए इसके लिए जीवन की सबसे बडी उपलब्धि सन्यास की उपलब्धि है। ये उद्गार ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के है।

शंकराचार्य रविवार को अपने 21वें संन्यास दिवस के उपलक्ष्य में गंगा उस पार आयोजित संन्यास समज्या समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। शंकराचार्य ने कहा कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञानप्राप्ति है क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है ऋते ज्ञानान्नमुक्तिः ज्ञान के बिना मुक्ति सम्भव नहीं है। सन्यास समज्या केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में सन्तों व भक्तों ने महोत्सव के रूप में मनाया ।

-वीरक्त दीक्षा ग्रहण कर चार ब्रम्ह्चारी हुए शंकराचार्य परम्परा को समर्पित

संन्यास समज्या महोत्सव के प्रथम सत्र में प्रातः काल विरक्त दीक्षा लेकर चार ब्रम्ह्चारी शंकराचार्य परम्परा को समर्पित हुए। लक्षेश्वर धाम सलधा के ब्रम्ह्चारी ज्योतिर्मयानंद ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से दंड संन्यास की दीक्षा ग्रहण की और अब से वे अपने नए नाम सृज्योतिर्मयानंद: सरस्वती के नाम से जाने जाएंगे। तीन अन्य ने भी विरक्त दीक्षा ग्रहण की । जिसमें गुजरात के पण्ड्या नैषध,अब से केश्वेश्वरानंद ब्रम्ह्चारी के रूप में,बंगाल के वैराग्य अब साधु सर्वशरण दास,तीसरे ब्रम्ह्चारी को पुरुषोत्तमानंद ब्रम्ह्चारी के रूप में जाना जाएगा।

-गंगापार षोडशोपचार पूजन

संन्यास समज्या में सायंकाल वेद के विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों के मंगलाचरण प्रस्तुत किया। भारत धर्म महामंडल के श्रीप्रकाश पाण्डेय ने शंकराचार्य के व्यक्तित्व व कृतित्व पर स्वरचित अपनी रचना सुनाई। संन्यास समज्या के अवसर पर ही अमेरिका निवासी लेखक व बेस्ट सेलर एवार्ड से पुरस्कृत अनंतरमन विश्वनाथन की शंकराचार्य जी और गौमाता से सन्दर्भित पुस्तक का लोकार्पण हुआ। साथ ही यतीन्द्रनाथ चतुर्वेदी सम्पादित 21वें दंड ग्रहण की स्वामिश्री: सन्यास समज्या स्मारिका का लोकार्पण भी हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story