भेलूपुर शुकुलपुरा में चार मंजिले भवन का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत

WhatsApp Channel Join Now
भेलूपुर शुकुलपुरा में चार मंजिले भवन का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत


भेलूपुर शुकुलपुरा में चार मंजिले भवन का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत


वाराणसी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा इलाके में रविवार को एक चार मंजिले भवन का छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में मलबे में दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल भी हो गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया।

दरअसल शुकुलपुरा में एक व्यक्ति के तेरहवीं में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। गली में तेरहवीं भोज का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान एक चार मंजिला भवन का छज्जा गिर पड़ा। हादसे में गली में नीचे बैठे बाबतपुर गजेंद्रा गांव निवासी कन्हैया लाल (65) की मौत हो गई। वहीं मलबे में दबकर दो-तीन लोग घायल हो गए। तेरहवीं में आये लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा। अस्पताल में मरहम पट्टी के बाद घायल घर लौट गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story