कुछ दिन पूर्व बनी पाइप लाइन फटी, सड़क पर बहा पानी
लखनऊ, 23 जून(हि.स.)। लखनऊ के हजरतगंज में कुछ दिनों पहले ही बनायी गयी पाइप लाइन फट गयी। सड़क पर पानी बहने लगा तो उसे पार कर जाने को लोग मजबूर हो गये। वहीं मामले की जानकारी जलकल विभाग के अधिकारियों को हुई लेकिन रविवार का दिन होने के कारण कर्मचारी छुट्टी पर हैं।
जोन एक में सड़क पर बह रहे पानी से परेशान मनीष और अनिल ने बताया कि सुबह के वक्त किसी भारी वाहन के पाइप के ऊपर से गुजरने से पाइप फट गयी। पाइप से गंदा पानी निकल रहा है। गंदे पानी के सड़क पर बहने से बदबू और जलभराव दोनों की समस्या हो गयी है। जलकल के अधिकारियों से शिकायत करने पर उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित तो किया लेकिन वे नहीं आये।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।