हनुमान जयंती की धूम, अखंड हरिकीर्तन से वातावरण भक्तिमय
मीरजापुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के विभिन्न स्थानों पर नरक चतुर्दशी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के बीच शनिवार को आस्था के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। मंदिरों में हनुमानजी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। रंग-बिरंगी विद्युत झालरों और फूल-मालाओं से मंदिर जगमग कर रहा था।
शहर के मध्य संकट मोचन मंदिर पर आकर्षक सजावट हुई थी। श्रीहनुमान जी का भव्य श्रृंगार भी किया गया था। हनुमान जयंती पर भक्त संकट मोचन हनुमानजी का दर्शन-पूजन कर निहाल हो उठे। घंटा-घड़ियाल के बीच जय श्रीराम, जय श्रीहनुमान के जयकारे से संकट मोचन मंदिर ही नहीं, समूचा शहर गूंज उठा। आस्था व भक्ति भाव से लोगों ने शीश नवाया। हनुमानजी का विधिवत पूजन व भव्य श्रृंगार के बाद भोग लगाया गया। पूजन-अर्चन के उपरांत हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ कर सुख-समृद्धि की कामना की।
संकट मोचन मंदिर के पुजारी पं. योगेंद्र नाथ तिवारी व अंकित तिवारी की देखरेख में मंदिर की सजावट व हनुमानजी का श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।