किसान आंदोलन के मौजूदा हाल का प्रशासन जिम्मेदार : प्रो. रामगोपाल यादव
मैनपुरी, 15 फरवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों के आंदोलन का जो हाल है, उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। किसानों के ऊपर बम, गोलियां बरसाए जा रहे हैं। बल प्रयोग किया जा रहा है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कही। वे गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे थे।
प्रोफेसर रामगोपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों पर बर्बरता नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का दिल्ली से पत्ता कट जाएगा। पार्टी के सहयोगी दल की विधायक पल्लवी पटेल द्वारा सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों को वोट न देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि न करें वोट, कोई ऐसा नहीं है जो राज्यसभा में वोट न करे। जो वोट नहीं करेगा, उसकी सदस्यता चली जाएगी। इसलिए वोट तो सभी विधायकों को देना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राेहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।